उन्नाव, दिसम्बर 4 -- सोहरामऊ। ग्राम बजेहरा में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर मृतक के नाम पर पैसा निकालने का आरोप गांव निवासी सूरज ने लागाया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के व उसके पुत्र मुकेश गौतम ने दिव्यांग ग्रामीणों और मृतकों के नाम पर सरकारी धन निकालते हैं। जिसकी जांच होनी चाहिये। जिस पर जांच कराने के आदेश बीडीओ को डीएम ने दिये हैं। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता राजकिशोर का निधन करीब दस वर्ष पहले हो चुका है। बावजूद ग्राम प्रधान के पुत्र ने मनरेगा की 90 दिन की मजदूर सूची में मृत पिता का नाम चढ़ाकर उनकी मजदूरी निकाल ली। आरोप है कि केवल यही नहीं, बल्कि कई अन्य मृत या अप्रासंगिक व्यक्तियों के नाम भी सूची में जोड़कर लाखों रुपये की धनराशि निकाली गई है। युवक के अनुसार उसे दिव्यांग ...