औरैया, जनवरी 15 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर खनन की अनुमति लेने का मामला सामने आया है। खनन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद के खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम खुदा रामपुर निवासी शैलेश तिवारी पुत्र उमाकांत तिवारी तथा नोटरी अधिवक्ता गिरजा कांत त्रिपाठी द्वारा एक मृत व्यक्ति के नाम पर खनन की अनुमति के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। दस्तावेज जांच में फर्जी पाए जाने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए जालसाजी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क...