बलिया, जुलाई 18 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के करनई में पिंटू राजभर के मौत की सूचना पर गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर परिजनों से मिलने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई को कहा। आठ जुलाई को करनई गांव निवासी पिंटू राजभर का शव गांव के ही एक बगीचे में अमरुद के पेड़ से लटका मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के आधार पर पुलिस मौत को आत्महत्या बता रही है। इस मामले में 11 जुलाई को पिंटू राजभर की पत्नी पिंकी ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इस पर पुलिस ने पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 12 जुलाई को मृतक की मां के नेतृत्व में गां...