गंगापार, अप्रैल 21 -- कोड़ापुर, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रैक्टर चालक शनी कुमार की मौत पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उसके घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने जेसीबी और ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उनके द्वारा एसडीएम फूलपुर को फोन कर पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की। इस मौके पर गोपाल कृष्ण द्विवेदी राजा बाबू, एडवोकेट देवराज उपाध्याय, सायरा बानो, अजय दुबे, देवराज बिन्द, हरिगोविन्द, शिव प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...