मथुरा, अप्रैल 6 -- क्रॉसर-मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित कॉलोनी में प्लाट पर कब्जे का मामला वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद दो साल पहले मर चुके शख्स को पुलिस ने तहरीर के आधार पर अवैध कब्जे का आरोपी मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि मारपीट और कब्जे के प्रयास की घटना से दो साल पहले ही नामजद अभियुक्त की मृत्यु हो चुकी है। घटना में नामजद किये गये एक अन्य अभियुक्त ने न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ चार अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई है। उमेश शर्मा ने 24 जनवरी 2025 को महेन्द्र सिंह निवासी कृष्णापुरी, मथुरा, मनोज शर्मा निवासी महाविद्या कॉलोनी, मथुरा, नकुल शर्मा निवासी सकराया, मथुरा, विनोद शर्मा निवासी ग्राम कोटा, छटीकरा और प्रवीन कुमार शर्मा निवासी मिलिट्री कॉलोनी, राजपुर, वृंदावन को नामजद करते हुए एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि ...