पलामू, मई 21 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। एसबीआई के सतबरवा स्थित कृषि विकास शाखा से फर्जी तरीके से 13 हजार रुपये की निकासी करने के आरोपी को तिलेश्वर भुईंया के रूप में चिह्नित किया गया है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि आरोपी की पहचान पोंची गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग तिलेश्वर भुईया के रूप में हुई है। एसबीआई के प्रबंधक मनीष प्रसाद व एकाउंटेंट अभय सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिह्नित कर पुलिस को जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि मानासोती गांव के खाताधारी विश्वनाथ मोची की मौत के बाद तीन -चार लोगों की मिलीभगत से आरोपी ने 13 हजार रुपये की निवासी मृतक के खाते से 27 मार्च को कर ली थी। अकाउंटेंट ने बताया कि मृतक के खाते से दो बजकर दो मिनट पर आरोपी ने निकासी की है। मृतक की पत्नी सहोदरी देवी ने बताया कि उनके पति की मृत...