जहानाबाद, अगस्त 19 -- मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के बेलसार स्थित मध्य ग्रामीण बैंक द्वारा मृतक धनंजय शर्मा की पत्नी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपया का चेक प्रदान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर के गोविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बेलसार निवासी धनंजय शर्मा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लिया था। धनंजय शर्मा की मृत्यु इस वर्ष 15 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इनके द्वारा नॉमिनी के रूप में अपनी पत्नी देवंती देवी का नाम दिया गया था। जिसके बाद देवंती देवी को दो लाख रुपया का चेक दिया गया था। आज के इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक गोविंद कुमार श्रीवास्तव के अलावे कैशियर धूव्र नारायण शर्मा, पीटीएस रंजीत कुमार शर्मा, बैंकमित्र कंचन लता आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्...