बक्सर, मई 15 -- सिमरी। विगत माह नगपुरा गांव निवासी पूर्णवासी राम की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी। बता दें कि, पूर्णमासी राम की मृत्यु ढकाईच गांव के समीप फोरलेन पर अज्ञात पिकअप से धक्का लगने से हो गई थी। गुरूवार को बीडीओ लोकेन्द्र यादव ने मृतक की आश्रित पत्नी आरती देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर बलिहार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अंगद कुमार सिंह सहित अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...