धनबाद, सितम्बर 3 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएलकर्मी प्रभु मुंडा की इलाज के दौरान सोमवार शाम क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा में हुई मृत्यु के बाद परिजनों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने मुआवजा एवं नियोजन की मांग को लेकर मंगलवार को प्रबंधन से वार्ता की। बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करते हुए मृतक की पत्नी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताई। बरोरा क्षेत्रीय सभागार में वार्ता के बाद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से मृतक के आश्रित पत्नी नितु देवी को प्रोविजनल नियोजन पत्र सौंपा। मौके पर प्रबंधन की ओर से एजीएम जीके मेहता, पीओ टीएस चौहान, क्षेत्रीय प्रशासनिक पदाधिकारी हेमंत कुमार हेना आदि थे, जबकि यूनियन की ओर से जेके झा, संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पाण्डेय, एचएन गांधी, नंदू दुशाद, मंगल हेंब्रम, अमरेंद्र कुमार...