धनबाद, फरवरी 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। मृतक बीसीसीएलकर्मी (36) देवशंकर भुइंया के आश्रित को नियोजन दिलाने की मांग को लेकर तेतुलमारी कोलियरी के पीएसटी दो नंबर खदान में दिया गया धरना दुसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन यूनियन के प्रतिनिधि के साथ प्रबंधन की कई बार वार्ता हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला। प्रबंधन व बाघमारा सीओ ने भी वार्ता करने का प्रयास किया, जो विफल रहा। इधर उसके परिजन व यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सोमवार को नियोजन मिलने के बाद शव को उठा लिया जाएगा। वार्ता के दौरान प्रबंधन का कहना था कि नियोजन के लिए कागजी प्रक्रिया करने में तीन महीने का समय लग सकता है। इसके बाद ही आश्रित को नियोजन मिलेगा। वहीं यूनियन व मृतक के परिजनों का कहना था कि तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया जाए तभी शव को उठाया जाएगा। मालूम हो कि तेतुलमारी कोलियरी के...