भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शाहकुंड में तीन अगस्त की रात अनियंत्रित पिकअप वैन दुर्घटना में डूबने से हुई मौत मामले में मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मृतकों में शाहकुंड के कसबा खेरही और पुरानी खेरही पंचायत निवासी अंकुश कुमार (14), संतोष कुमार (20), मनोज कुमार (26), विक्रम कुमार (20), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (13) शामिल हैं। जिलाधिकारी ने घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से वे आग्रह करते हैं कि अपने वाहन चालक की गति पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को मंगलवार को चार-चार लाख रुपए का चेक उपलब्ध कराया गया है। घटना के 24 घंटे के अंदर ही उन सबों को जो देय राशि है, उसकी स्वीकृति प्रदान की गई और चेक का वितरण उनके परिजनों के बीच किया...