देवघर, सितम्बर 14 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लहरजोरी स्कूल के पास शुक्रवार शाम अज्ञात बोलेरो की टक्कर से हुई बाइक सवार लहरजोरी-पहरीडीह तुरी टोला निवासी 25 वर्षीय रोहित तुरी का शव शनिवार दोपहर 3:15 बजे थाना पहुंचते ही परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया। मृतक के भाई सानू तुरी का आरोप है कि पुलिस के बोलेरो वाहन के धक्के से ही उसके भाई की मौत हो गई है। इधर मधुपुर, बुढ़ई, पथरौल, करौं थाना की पुलिस सदलबल मारगोमुंडा थाना पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ शशि संदीप सोरेन सदलबल थाना पहुंचे। जहां मामले को सुलह करने के लिए मृतक के पक्ष से पूर्व जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी, अबू अख्तर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आजाद अंसारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनाउल अंसा...