पिथौरागढ़, अप्रैल 29 -- थल। क्षेत्र में तीन माह पूर्व थल डीडीहाट सड़क पर कार दुर्घटना में मृत दाफिला निवासी सुरेंद्र सिंह रावत की माता डिगरी देवी नामिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल सिंह महरा ने दो लाख रूपये का चेक सौंपा। शाखा प्रबंधक महरा ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन करने पर हर साल 336 रूपये की राशि व्यक्ति के खाते से काटी जाती है। दुर्घटना होने पर बीमा राशि का भुगतान स्टेट बैंक करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...