जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- कायस्थ एकता मंच के बैनर तले सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मृतक संजय श्रीवास्तव के परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से चित्रांश समाज के लोग भी मौजूद थे। मंच ने कहा कि 15 दिन पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। 5 अपराधी अबभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 17 मार्च को जमीन विवाद में 14-15 लोगों द्वारा संजय श्रीवास्तव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, लेकिन अबभी 5 लोग फरार हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मृतक के परिवार की चार बेटियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मौके पर शुभम सिन्हा, अजय सिन्हा, अशोक सिन्हा, निलरंजन सिन्हा, अमरीक श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, सुशीला देवी, आलोक सिन्हा, म...