देहरादून, दिसम्बर 13 -- सेलाकुई। छह माह पहले रोहित नेगी निवासी तिलवाडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। किसी व्यक्ति की ओर से मृतक रोहित की फेक आईडी बनाकर गलत मैसेज किए जा रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीड़ी भट्ट ने बताया कि नरेंद्र सिंह पंवार निवासी सेलाकुई ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि उसके भाई रोहित नेगी की छह माह पूर्व मर्डर हो गया था। अब किसी व्यक्ति की ओर से उसकी फेक आई बनाकर गलत मैसेज किए जा रहे हैं। जिससे उसकी छवि धूमिल हो रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...