महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनिया टोला लोहसी की रहने वाली कौशिल्या ने एक शिकायती पत्र एसडीएम नवीन प्रसाद को सौंप कर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना का लाभ दिलाने की मांग की। महिला का बताना है कि 5 वर्ष बीत चुके उसके पति प्रमोद की सड़क दुर्घटना में मौत हुए। लेकिन जिम्मेदार उसका लाभ दिलाने के बजाय तहसील पहुंची पत्रावली ही नहीं ढूंढ पा रहे हैं। कौशिल्या ने बताया है कि उसकी पति की मौत 5 वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पति की मौत के बाद योजना का लाभ लेने के लिए सभी कागजात एकत्रित कर 15 दिन के भीतर उसने जिला अधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का दावा किया था। पत्रावली भी नौतनवा तहसील जांच के लिए भेज दी गई थी। महिला का कहना है कि वह तहसील के जिम्मेदारों के पास...