सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- सीतामढ़ी । प्रमोद मिश्र की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मोनू ने हत्या की धमकी दी थी। इसके बाद थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। संगीता ने बताया कि मोनू से जमीन को लेकर विवाद था। बताया जा रहा है कि कन्हौली गजपति के महामाया महारानी स्थान मंदिर में संगीता पुजारी का काम करती थी, जिसका मोनू विरोध करता था। मोनू भी खुद को पुजारी होने का दावा करता था। दोपहर से ही हत्या की धमकी दे रहा था आरोपी : ग्रामीणों के अनुसार, दुर्गापूजा में महारानी स्थान में चढ़ावा के नाम पर मोनू को मोटी रकम की आमदनी हुई थी। वह दशहरा के दिन से ही नशे में रहता था। सोमवार दोपहर में भी नशे में धुत था। बार-बार अपने चाचा की हत्या की धमकी दे रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...