भागलपुर, जून 4 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मो. फारूख के मौत मामले में उसकी पत्नी ने थाने में यूडी केस दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि मेरे पति का शरीर पानी से भींगा हुआ था। जिससे लग रहा था कि काफी देर तक वह नदी में नहाये थे और बाहर निकलने पर तबियत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गई। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। बताते चलें कि मो. फारूख बरेहपुरा का रहनेवाला था। फिलहाल वह पुरैनी करबाला टोला स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। जिसका सोमवार को आम के बगीचे से शव बरामद किया गया था। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...