लातेहार, दिसम्बर 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक अशोक कुमार की पत्नी सुजाता देवी को बीमा दावा राशि के रूप में दो लाख रुपये का भुगतान किया गया। मृतक अशोक कुमार ने बैंक के माध्यम से प्रतिवर्ष 436 रुपये प्रीमियम जमा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अपनी बीमा पॉलिसी कराई थी। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत संबंधित बैंक शाखा द्वारा यह राशि स्वीकृत कर लाभुक को प्रदान की गई। मौके पर शाखा प्रबंधक जयंत कुमार ने सुजाता देवी को बीमा राशि का प्रमाण पत्र सौंपा। कार्यक्रम में बैंक कर्मियों में विश्वनाथ कुमार,आलोक कुमार,धीरज मिंज, प्रमोद कुजूर,समीर विवेक बारला, संजय खलको,गोरखनाथ मुंडा एवं जितेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित थे। बैंक सखी सोनी कुमारी,नंदकुमार यादव,सुजित यादव सहित अन्य गणमान्...