भभुआ, मई 21 -- कहा, 15 दिन में मिलेगी शेष राशि, सरकार हर माह देगी पांच हजार पेंशन शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप के कर्मी की बदमाश ने गोली मार की थी हत्या (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या के दस घंटों के भीतर चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां ने मंगलवार की शाम मृत मनोज रजक की पत्नी को 4 लाख 12 हजार 650 रुपये का चेक दिया। मंत्री ने कहा कि यह प्रथम चरण का चेक है। सरकार द्वारा इतनी ही सहायता राशि 15 दिनों में दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक की विधवा को पांच हजार रुपए पेंशन भी सरकार की ओर से हर माह मिलेगी। मंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह कोशिश करेंगे कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी प्राप्त हो। मंत्री के साथ नगर परिषद के मुख्य पार्षद विकास तिवारी बबलु, एसडीएम विजय कुमार, एसडी...