बक्सर, जून 27 -- बक्सर। सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दायर परिवाद के तहत शुक्रवार को एसपीजीआरओ विद्यानाथ पासवान ने परिवादी मीरा देवी को दो लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान किया। दरअसल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के राजमिस्त्री पंचमी प्रसाद का बिजली करंट दुर्घटना के वजह से मृत्यु हो गया था। कार्यस्थल पर काम करते वक्त लोहे की छड़ उठाने के क्रम में ग्यारह हजार के तार से छू-जाने के कारण बिजली करंट से उनकी मौत हो गई थी। इसको लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी से मिले रिपोर्ट के आधार पर बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत मृतक की पत्नी मीरा देवी को 02 लाख का अनुदान राशि दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...