लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- भीरा स्थित वन बीट हॉस्पिटल स्टाफ व प्रबंधन ने सड़क दुर्घटना में जान गवा चुके कर्मचारी की विधवा पत्नी की आर्थिक मदद करते हुए मृतक कर्मचारी के भाई को हॉस्पिटल में नौकरी दी। भीरा थाना क्षेत्र के बोझवा निवासी 32 वर्षीय विनय यादव 24 नवंबर को बेलरायां स्थित अपनी ससुराल में वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। बेलरायां चीनी मिल के सामने सिंगाही रोड पर ट्रैक्टर के पीछे जुड़ी डबल ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार विनय यादव की मौत हो गई थी। मंगलवार को वन बीट हॉस्पिटल प्रबंधन व स्टाफ ने मिलकर 90 हजार रुपये एकत्रित कर विनय यादव की पत्नी को आर्थिक मदद के रूप में सौंपे। तथा विनय के भाई को उसकी जगह पर हॉस्पिटल में नौकरी दी है। संस्था के चेयरमेन सरदार बहादुर सिंह ने विनय की विधवा पत्नी को भी नौकरी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कह...