देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के खुटाबांध गांव में फांसी लगाकर युवक की मौत मामले में पत्नी का बयान दर्ज होने के बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में मृतक 24 वर्षीय मोतीलाल दास की पत्नी वर्षा कुमारी ने पुलिस को दिए गए बयान में जिक्र है कि उसके पति दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे। रोज फोन पर बातचीत होती रहती थी। दो दिनों पहले ही घर आए थे। एक दिन सबकुछ सामान्य रहा। दूसरे दिन संबंधी से फोन पर बात चीत की थी। इसकी जानकारी पति को होने पर मारपीट करने लगा था। उससे जख्मी हो गई थी। मामले की जानकारी मां-पिता को देने पर दोनों ने पति को फोन कर समझाया। उसी के बाद कमरे में घुसकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर सभी ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से नीचे उतारा। उस वक्त सांस चल रही थी, इलाज के लिए सद...