महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक मदद कराने की मांग की है। कहा है कि सिसवा में किसान रमाशंकर साधन सहकारी समिति पर खाद लेने गए थे और वहीं उनकी मौत हो गई थी। परिवार के लोगों को अहेतुक मदद की जाय। इस दौरान जिला सचिव संजय निषाद, हरीश, द्वारपाल, श्रीपति विश्वकर्मा, तफज्जुल हुसेन, मजहरूद्दीन, मोहन लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...