शामली, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र के गांव गांव ढुढार में कुत्ते के काटने से 4 माह बाद 10 वर्षीय किशोर की हालत बिगड़ने से मौत हो गई थी। मामले में मृतक किशोर के परिजनों सहित आस पड़ोस के 17 लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटी रेबीज का टीकाकरण कराया। थाना क्षेत्र के गांव ढुढार निवासी दीपक का 10 वर्षीय बेटे देव को 4 माह पूर्व गली में खेलते समय आवारा हिंसा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था। परिजनों ने सावधानी के तौर पर किशोर को रेबीज का टीकाकरण करा दिया था। परिजन किशोर देव के साथ खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे थे। घटनाक्रम के 4 माह बीतने बाद बालक देव की अचानक से हालत बिगड़ गई। बालक में रेबीज के लक्षण उत्पन्न होने के बाद परिजन बालक देव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर ने देव की चिंताजनक हालत को देखते हुए ह...