सुपौल, दिसम्बर 29 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी वार्ड 12 में रविवार की शाम उस समय कोहराम मच गया, जब 18 वर्षीय नितीश कुमार का शव घर पहुंचा। शव देखते ही माता-पिता सहित परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक नितीश कुमार, रविंदर मेहता का पुत्र था और सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक वार्ड 18 स्थित एक लॉज में रहकर पिछले दो वर्षों से पढ़ाई कर रहा था। वह इंटर फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार को उसका शव लॉज के एक कमरे में मफलर के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के अनुसार नितीश का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस जांच में मोबाइल व्हाट्सएप चैट से पता चला कि दोनों के बीच एक सप्ताह से अनबन चल रही थी, जिससे वह तनाव ...