समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौआचक पंचायत स्थित वार्ड चार में शुक्रवार की शाम मृतक मोहन कुमार दास का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव पहुंचने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं परिजन शव से लिपटकर विलाप करने लगे। मृतक की पत्नी शव देखते ही बदहवास हो गयी। परिजनों के चीख चित्कार से शव देखने के लिये पहुंचे लोगों की आंखें भी नम हो गयी। बताते चलें की उक्त युवक की उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर में सड़क दुघर्टना में गुरुवार की देर रात मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही मृतक का पूरा परिवार सदमे में है। मौके पर मुखिया महेन्द्र राय, सरपंच मो. अनवारूल, विनय दास, सुधीर दास, दिनेश दास, राजकुमार दास, विपिन पासवान, शिवचंद्र दास, कर्पूरी दास, रंजीत दास आदि ने परिजनों को सांत्वना देते हुये धैर्य धा...