भदोही, फरवरी 11 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर निवासी 35 वर्षीय पिंटू राय की मौत के मामले में दूसरे दिन सोमवार को भी केस दर्ज नहीं किया गया। परिजनों ने तहरीर नहीं दिया। ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। बता दें कि उक्त गांव निवासी पिंटू राय गांव में स्थित एक निजी पंपसेट पर शनिवार की रात आयोजित भोजन पार्टी में शामिल हुए थे। उस दौरान मुर्गा एवं शराब का सेवन लोगों ने किया था। युवक की तबियत रात में बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतक की पत्नी ने रविवार को पति की हत्या जहर देकर करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। मौत को ल...