रांची, जनवरी 17 -- रातू, प्रतिनिधि। सिमडेगा के एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोटरे शुक्रवार को दिवंगत कांस्टेबल भरत उरांव के पैतृक गांव हिसरीचौली पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर विभाग की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। एसपी ने कहा कि मृतक के दोनों बच्चों की शिक्षा का खर्च पुलिस विभाग उठाएगा और उनके 15 माह के बेटे का इलाज भी विभाग द्वारा कराया जाएगा। बाजपुर के पूर्व मुखिया कुशल उरांव ने बताया कि भरत उरांव अपने 15 महीने के बेटे जो दिल की बीमारी से ग्रसित है उसके इलाज के लिए 12 जनवरी छुट्टी लेकर घर आ रहे थे और खूंटी में सड़क हादसे का शिकार हो गए। सिमडेगा एसपी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी सरकारी सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, यदि मृतक की पत्नी इच्छुक हैं तो उन्हें क्लर्क के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। एसपी न...