धनबाद, मई 19 -- बाघमारा,। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत एएमपी कोलियरी में कार्यरत मदन रवानी नामक कर्मी का शनिवार रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इधर रविवार सुबह परिजनों व संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में शव रखकर प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चा के आंदोलन को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने मृतक के आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताई। मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, अपर महाप्रबंधक जी के मेहता, प्रबंधक पचन पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक हेमंत हेना, यूनियन से जे के झा, संतोष गोराई, मंगल हेंब्रम, मनोज कुमार मोदी, संजय सिंह, गणेश सिंह, विनोद रवानी, अनुप चौहान, तुलसी साव, एन डी पाण्डेय, नवल किशोर महतो, देवनाथ चौहान, नंदू दुसाध, उमाकांत राय, महेन्द्र...