शामली, मई 20 -- जनपद में मृतक और अपात्र भी वृदावस्था और दिव्यांग पेंशन का लाभ ले रहे थे। दोनों ही पेंशन का 80 फीसदी सत्यापन हो चुका है। इसमें अब तक 720 लाभार्थी मृतक और अपात्र मिले है। इनके खातों में पेंशन जा रही थी। सत्यापन में खुलासा होते ही दोनों विभागों ने उक्त पेंशन निरस्त कर दी है। अब विभाग मृतकों के बैंक खातों की डिटेल मांग रहा है। जिससे यह पता लग सके की मरने के बाद इनके खातों में कितनी पेंशन गई। जबकि अपात्रों से रिकवरी के लिए नोटिस भेजा जायेगा। शासन के निर्देश पर पंद्रह अप्रैल से जिले में वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन के सत्यापन किया जा रहा है। यह सत्यापन 15 मई तक पूरा होना था लेकिन अभी तक लगभग 80 फीसदी लाभार्थियों का ही सत्यापन हुआ है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन के 39 हजार 164 लाभार्थी है। अभी तक इन...