पलामू, फरवरी 21 -- पाटन, प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की एकाउंटेंट प्रियंका कुमारी के पिता स्वरूप राम के फर्द बयान के आधार पर पाटन थाने में वार्डन सुषमा कुमारी, सह-वार्डन कुमारी बिमल सहित कई शिक्षण कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। फर्द बयान में मानसिक प्रताड़ना के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही गई है। पाटन के थाना प्रभारी लालजी कुमार ने बताया है कि मृतका के पिता के फर्दबयान पर प्राथमिकी कर अनुसंधान किया जा रहा है। मृतका के पिता के अनुसार स्कूल की वार्डन, अन्य कर्मियों के साथ मिलकर हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। विद्यालय के बिल में साइन करने के लिए हमेशा नाजायज दबाव बनाती थी। प्रियंका ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों अलावा उपायुक्त को भी दी थी परंतु कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्लेख...