रांची, नवम्बर 6 -- कांके, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को आकस्मिक मृत्यु के मामले में मृतक आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। कांके सीओ अमित भगत ने पीड़ित को चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में अपने परिजन को खोने वाले परिवारों के प्रति सरकार संवेदनशील है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने पीड़ित परिवार को धैर्य बनाए रखने की बात कही और आश्वासन दिया कि प्रशासन जरूरतमंद परिवारों को भविष्य में सहयोग प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...