हल्द्वानी, अप्रैल 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। लोनिवि नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से मृतक आश्रित कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की है। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने पांच की जगह दस वर्ष की सेवा के अनुसार नियमित किए जाने का आदेश पारित किया है। लोनिवि में कर्मचारियों को पंद्रह साल से ज्यादा काम करते हो गए हैं लेकिन नियमित नहीं किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हिमांशु पांडे, गोधन नेगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...