टिहरी, फरवरी 20 -- सेवाकाल में मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को वीरवार को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुलिस सेवा को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करने का आह्वान किया। प्रदेशभर में करीब 89 मृतक पुलिसकर्मियों के मृतक आश्रितों को आरक्षी के पद पर नियुक्ति दी गई है। जिसमें 20 अभ्यर्थी टिहरी जिले के भी शामिल हैं। पुलिस कार्यालय में एसएसपी अग्रवाल ने मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए जीवन की एक नई शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने मृत पुलिस कर्मियों के विभाग के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि पुलिस फोर्स नौकरी नहीं बल्कि सेवा और जिम्मेदारी है। बताया कि सभी 20 अभ्यर्थियों को एक माह का जेटीसी (प्रारंभिक परिचयात्मक प्रशिक्षण) रिजर्व पुलिस लाइन चंबा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर एएसपी जेआर जोशी सहित कई अन्य अधि...