बाराबंकी, जुलाई 9 -- फतेहपुर। बड्डूपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने तथा तालाब में डूब कर मरे मृतक परिवार के आश्रितों को विधायक साकेन्द्र वर्मा ने चार चार लाख की चेकें प्रदान की। एक जुलाई 2025 को ग्राम रमपुरवा मजरे कुवांडाडा में धान की रोपाई कर रहे मजदूर पवन रावत की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। जबकि, इसी क्षेत्र में तीन जुलाई 2025 को एक दुर्घटना में ग्राम मझिगवां निवासी उमेश चंद्र की तालाब में डूब कर मौत हुई थी। मंगलवार को विधायक साकेन्द्र वर्मा ने मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत पीड़ित परिवार के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने उनके गांव पहुंचे। एसडीएम कार्तिकेय सिंह भी साथ थे। विधायक ने मृतक पंकज रावत की पत्नी गीता देवी तथा उमेश चंद्र की पत्नी फूलमती को उनके घरों में चार चार लाख रुपये की चेक प्रदान की। इस दौरान उन्होंन...