बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 'वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति' की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में मंडी उप निदेशक और पीओ डूडा के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। मृतक आश्रितों को भर्ती में देरी पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। सभापति डॉ. रतन पाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के देयकों के भुगतान व मृतक आश्रितों को सेवायोजित किए जाने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की। पाया गया कि पुलिस विभाग बरेली में सात वर्ष से भर्ती लंबित है। इस पर समिति ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके लिए दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही। जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली ने बताया कि उनके यहां 22 मृतक आश्रितों को सेवारत किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी बदायूं क...