मऊ, फरवरी 26 -- मऊ। पुलिस कार्यालय पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन की उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मिर्जाहादीपुरा प्रबंधक गुंजन कुमार श्रीवास्तव ने आरक्षी स्व. अवनीश सिंह की पत्नी आकाक्षा सिंह को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत एक करोड़ 50 लाख का चेक प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि आरक्षी अवनीश सिंह की मृत्यु 11 नवम्बर 2024 को सड़क दुर्घटना में हो गया था। इस अवसर पर संयुक्त प्रबंधक ऋतुराज शुक्ला, शाखा प्रबंधक निवेदन कुमार, आशुतोष त्रिपाठी,क्षेत्रीय प्रमुख सचिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...