मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- बुढ़ाना। बार एसोसिएशन बुढ़ाना के बार होल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक अधिवक्ता स्वतंत्र वीर आर्य की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बार एसोसिएशन बुढ़ाना ने एक नई पहल शुरू करते हुए घोषणा की कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 51 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। बार महासचिव ओमपाल मलिक ने बार सदस्यों की सराहना करते हुए बताया कि स्वतंत्र वीर आर्य की अंतेष्टि के दौरान करीब 40 अधिवक्ता मौजूद थे। मौन के बाद बार अध्यक्ष विनोद त्यागी ने ऐलान किया कि बार द्वारा आज से एक नई पहल शुरू की जा रही है। जिसमें मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 51 हजार रुपए की सहायता धनराशि दी जाएगी। इस पहल का सभी अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। शोक सभा में बार के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। फोटो 101-बुढ़ाना में अध...