गोरखपुर, जुलाई 16 -- बेलीपार। क्षेत्र के मलांव चन्दा घाट पुल के पास 13 जुलाई की शाम मनबढ़ों के हमले से भयभीत कतरारी निवासी दो युवकों अक्षय व अंगद ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी थी। इसमें अक्षय कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। बुधवार को बांसगांव के भाजपा विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने अक्षय की मां तोता देवी और अंगद भारती से मिलकर जानकारी ली और ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार द्वारा मुकदमे में बेलीपार पुलिस द्वारा हत्या की धारा न लगाने का आरोप लगाया। विधायक ने एसपी साउथ से बातचीत कर उचित कार्रवाई को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...