कुशीनगर, जुलाई 10 -- कुशीनगर। जिले में खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड में दर्ज मृतकों और विस्थापित लोगों के नाम हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राशन कार्ड यूनिट की ई-केवाईसी के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे नाम सामने आये हैं, जो अब या तो इस दुनिया में नहीं या अन्य कहीं विस्थापित हो गये हैं। जिला पूर्ति विभाग ने जिले के सभी कोटेदारों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे कार्डधारकों की सूची तैयार कर संबंधित तहसीलों में तत्काल उपलब्ध करायें। इसमें खासतौर पर मृतक, अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके व्यक्ति व लंबे समय से राशन न लेने वाले तथा जिन युवतियों का विवाह हो गया हो, उनके नाम शामिल किये जा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि सबसे पहले राशन कार्डों से मृतकों और विस्थापित व्यक्तियों के नाम हटाये जायेंगे,...