वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। कोषागार से मृत लोगों के नाम पर पेंशन उनके परिजनों द्वारा लेने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिलते ही ट्रेजरी विभाग ने बैंकों के जरिए रिकवरी शुरू करा दी है। एक अप्रैल से अबतक 800 ऐसे खाते चिह्नित हुए हैं। जिनसे करीब चार करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है। मुख्य कोषाधिकारी गोविंद सिंह ने कहा है कि पेंशनरों की मृत्यु के तत्काल बाद इसकी सूचना परिजन कोषागार में उपलब्ध कराएं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मृत लोगों का पेंशन उनके परिजनों द्वारा लिए जाने की शिकायत कोषागार कार्यालय पहुंची थी। जिसके बाद विभाग ने सत्यापन शुरू कराया। इनमें कई खातों से रुपये निकालकर उपयोग भी कर लिया गया था। प्रकरण सामने आने के बाद विभागीय अफसर सकते में आ गए। इस सम्बंध में शासन को सूचना देते हुए रिकवरी के लिए सत्यापन किया ज...