गया, अगस्त 11 -- भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष गुप्ता सोमवार को आमस में कई मृतकों के परिजन से मिले। अपनी ओर से आर्थिक मदद दी और मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया। बता दें कि इसी सप्ताह रामपुर के लेंबुआ टोला सोहराई बिगहा के पंडित मांझी व लेंबुआ गांव के देवराज यादव का शव कोयल नहर से मिला था। परिजनों का आरोप है कि किसी ने दोनों की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। इसके बाद महाराष्ट में मरे सांव बंगला निवासी नीतीश मांझी के परिजनों से भी मिले। मौके पर रंजयसिंह,शिव दयाल सिंह, तुलसी केशरी, दिनानाथ शर्मा, अजय पासवान, सुरेश वर्णवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...