गया, जुलाई 22 -- आमस के मसूरीबार और छोटका बहेरा गांव में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता संतोष गुप्ता ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे वरीय अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की। चार दिन पूर्व मसूरीबार के कमलेश दास की आहर में डूबकर तथा छोटका बहेरा के रंजित कुमार की छत से गिरकर मौत हो गई थी। दोनों बेहद गरीब परिवार से थे। मौके पर कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...