पूर्णिया, मई 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंद्राही गांव के रहने वाले स्व. टुनटुन मंडल के पुत्र बिनोद मंडल की तमिलनाडु में काम के दौरान बिजली के करंट से मौत मात्र 32 वर्ष की उम्र हो गई थी, जिनके परिजनों से पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को सिस्टम की विफलता और नेताओं की जनता के प्रति उपेक्षा का परिणाम बताया। सांसद ने कहा कि बिनोद की मां विकलांग हैं, चलने-फिरने में असमर्थ हैं और दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि बिनोद की मां की सूनी आंखें और टूटी उम्मीदें हमारी व्यवस्था और समाज के लिए एक शर्मनाक सवाल हैं। उन्होंने परिवार को Rs.10,000 की सहायता राशि दी और यह वादा किया कि बिनोद की मां को हर महीने दवाइयां उपल...