संभल, जुलाई 6 -- संभल, कार्यालय संवाददाता। जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल आठ लोगों की मौत के बाद शासन-प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक जता चुके हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी दी कि मृतकों में शामिल तीन लोग मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना की पात्रता में आते हैं। योजना के तहत परिवार के मुखिया को यह धनराशि आती है। जिसमें दो लोग मृतक सूरज, रवि व आशा के नाम का चयन हुआ। इन तीनों के परिवार को पांच-पांच लाख की सहायता राशि दी जाएगी। मृतक रवि के परिवार को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत भी लाभ दिया जाएगा। मृतक सचिन के परिवार को आर्थिक लाभ दिलाने के पत्राचार किया...