बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मलावां गांव में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौ लोगों के परिजनों को मुखिया प्रेमशीला सिन्हा की ओर से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार ने मृतकों के घर-घर जाकर यह सामग्री सौंपी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना पंचायत के लिए बहुत ही दुखद है। एक ही गांव से नौ लोगों की एक साथ मौत के बाद पूरा पंचायत सदमे में है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों को हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान दिलीप कुमार, राजू कुमार, सुधीर यादव, भोला प्रसाद और अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...