मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। नगर के संगमोहाल स्थित कैंप कार्यालय पर जनहित मोर्चा के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में चुनार में बीते पांच नवंबर को रेलवे ट्रैक पार करते समय कालका मेल की चपेट में आने से मृत छह महिला श्रद्धालुओं के परिजनों को शासन से कम मुआवजा दिए जाने पर नाराजगी जताई गयी। मोर्चा के नेता लक्ष्मी नरायन कुशवाहा ने कहाकि यह धनराशि काफी कम है। कम से कम प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। महंत श्याम सुंदर शास्त्री ने नगर के किसी एक चौराहे का नाम गुरु तेज बहादुर रखने की मांग की। कहाकि खालसा पंथ के नवें गुरु मिर्जापुर आए थे। भोलानाथ साहू ने नगर के छुट्टा पशुओं को पकड़ कर निराश्रित पशु आश्रय स्थल में भेजने की मांग की। वहीं विभिन्न समस्याओं को ले कर दस नवंबर को कलक्ट्रेट पर धरना देने का फैसला किया गया। बै...