प्रयागराज, जनवरी 29 -- राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा रामपुरखास की विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भगदड़ से हुई श्रद्धालुओं की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। नेताद्वय ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये तथा घायलों को 20-20 लाख रुपये चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार से मांग की है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजन खोये हैं, उनके प्रति गहरी संवेदना भी प्रकट की है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने बताया कि महाकुम्भ नगर में हुई हृदय विदारक घटना मेले में वीवीआईपी कल्चर का विकसित होना है। क्योंकि पिछले तीन-चार दिनों से मेला प्रशासन इन्हीं लोगों के आवभगत में जुटा रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्य...