प्रयागराज, मई 23 -- पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी तरीके से इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर क्लेम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। सिविल लाइंस पुलिस, एसओजी नगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। एक दिन पहले निजी इंश्योरेंस कंपनी शाखा सिविल लाइंस के मुख्य प्रबंधक राहुल बनर्जी ने सिविल लाइंस थाने में गिरोह के सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस के अनुसार, इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रबंधक राहुल बनर्जी ने करछना में फर्जी गिरोह के सक्रिय होने की शिकायत की थी। उनकी तहरीर के अनुसार वर्ष 2023 व 2024 में खुशबू विश्वकर्मा पत्नी अजय कुमार विश्वकर्मा निवासी करछना और अजीत कुमार विश्वकर्मा के नाम से सेल्स मैनेजर अंकुश कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से दो जीवन बीमा पॉलिसी कराई गई थी। वहीं 28 जून 20...